Shanaya Kapoor South Movie Debut : बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। करण जौहर ने उन्हें अपने प्रोडक्शन के बैनर तले लॉन्च करने का ऐलान किया था। इसी बीच खबर आई है कि शनाया साउथ फिल्म में डेब्यू करने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, शनाया पैन इंडिया फिल्म के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' से शनाया अपना डेब्यू करेंगी।
एकता कपूर की इस फिल्म को कन्नड़ डायरेक्टर नंदा किशोर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में शनाया अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। एकता कपूर के जरिए निर्मित इस फिल्म के स्टार कास्ट की पहेल ही घोषणा की जा चुकी है। IndiaToday.in ने एक सोर्स के हवाले से लिखा, 'इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते के बारे में है। इस फिल्म में शनाया कपूर का रोल काफी अहम है। ये एक पीरियड फिल्म है। फिल्म की कहानी पास्ट और प्रिजेंट के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म में शनाया का रोल ग्लैमरस और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड होगा। ये फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है।'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Vrushabha फिल्म की कहानी तेलुगू सुपरहिट फिल्म मगधीरा से मिलती जुलती हो सकती है। मगधीरा फिल्म को डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बनाया था। वृषभ की कहानी प्यार और बलदे के इर्द-गिर्द घूमेगी। इस फिल्म में रामचंद्र राजू, रोशन मेका और श्रीकांत जैसे स्टार नजर आने वाले हैं। फिल्म में देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक होगा। फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।
आपको बता दें कि शनाया कपूर की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनके डांस वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं। वहीं शनाया फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। करण जौहर की इस फिल्म में गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
Shanaya Kapoor: Bollywood’s Debutant Gen Z Star With Five Films in the Pipeline; All About ...
Rasha Thadani to Shanaya Kapoor, Glamorous Bollywood Star Kids Set To Make Their Debut in ...
Styling Cutout Dresses Ft. Sara Ali Khan, Kiara Advani & Shanaya Kapoor ...
3 Ways To Nail Distressed Jeans Like Top Bollywood Celebrities ...