Shilpa Shetty Casual Style: Shilpa Shetty का Casual Style,शिल्पा ने एक पैर में संतरी तो दूसरे में पहना नीला जूता- Watch Video

01 Sep, 2020

Shilpa Shetty Casual Style: बॉलीवुड में यूं तो हसीनाएं अपने स्टाइल को बरकरार रखने के लिए हमेशा अलग तरह के कपड़े पहना करती हैं। लेकिन लेकिन हद तो तब हो जाती है जब ये अभिनेत्रियां कुछ ऐसा पहन लें जो की काफी फनी होता है। ऐसा ही कुछ हमें आज शिल्पा शेट्टी के साथ देखने को मिला, जिन्होंने दो अलग-अलग रंग के जूते पहन कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। शिल्पा शेट्टी के ओवरऑल ड्रेस की बात करें तो उन्होंने सिटी आउटिंग को ध्यान ने रखते हुए वाइट टीस के साथ ब्लैक जोगर्स पैंट्स को चुना था, जिसके साथ वाइट मास्क और धूप की जोड़ी कमाल की लग रही थी। शिल्पा यूं तो हर बार की तरह अपने कैजुअल स्टाइल में भी कमाल की लग रही थीं लेकिन जब लोगों की नजर उनके जूते पर पड़ी तो हर कोई हैरान रह गया। शिल्पा ने एक पैर में orange  तो दूसरे में नीला जूता पहना था, जो स्टाइलिश कम बल्कि फनी ज्यादा लग रहा था। आपको बता दें कि सिटी आउटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी अकेली नहीं थीं बल्कि उनकी सास भी उनके साथ थीं, जो बहू के इस निराले स्टाइल के साथ फैशनगोल्स देने में लगी हुई थीं। ये पहली बार नहीं है जब शिल्पा को ऐसे स्पॉट किया गया। इससे पहले भी शिल्पा के पति और बेटे ने एक पैर में संतरी तो दूसरे में काले रंग का जूता पहना रखा था। जो की काफी वायरल हुआ था। उन्होंने ये फोटो instagram पर शेयर की थी। यूजर्स जमकर मजाक बना रहे थे। एक यूजर ने शिल्पा के बेटे को लेकर लिखा, 'ये बड़ा क्यूं नहीं हो रहा है?' दूसरे ने लिखा, 'राज कुंद्रा ने अलग-अलग रंग के जूते पहने हुए हैं। क्या ये नया फैशन है।' तीसरे ने लिखा, 'अलग-अलग जूतों में जोकर लग रहे हैं।' वहीं, एक ने लिखा, 'पापा और बेटे के जूते अच्छे हैं।' इसके साथ ही एक फैन ने हंसते हुए लिखा, 'हहहह... हमेशा अलग दिखते हैं।'

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK