IN PICS Shilpa Shetty daughter Samisha: Actress शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा का जन्म इस साल फरवरी में हुआ था। दोबारा मां बनकर शिल्पा बेहद खुश हैं। वैसे तो आए दिन वह समीशा की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। लेकिन शिल्पा की बेटी के जन्म से अब तक किसी ने भी उसका चेहरा नहीं देखा था। वह जब भी समीशा को बाहर लेकर जाती थीं तो वह बेटी का चेहरा छुपाकर ले जाया करती थीं। लेकिन आज पहली बार शिल्पा ने अपनी बेटी के चेहरा दिखाया है। बेटी समीशा की पहली तस्वीर सामने आई है। हाल हीं में शिल्पा शेट्टी मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वह अपनी बेटी समीशा के साथ नजर आईं। आप देख सकते हैं जैसी ही वह अपनी गाड़ी से बाहर निकलीं वहां के लोगों ने उनकी तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया। इसी दौरान शिल्पा की बेटी समीशा का चेहरा पहली बार सबको देखने को मिला। इन तस्वीरों में समीशा बहुत क्यूट नजर लग रही हैं। समीशा ने पिंक कलर की टीशर्ट और जींस पहनी है। साथ ही समीशा ने सिर पर हेयर बैंड भी लगाया हुआ है। आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और राज कुंद्रा पांच साल से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे। उन दिनों शिल्पा ने फिल्म निकम्मा साइन की थी साथ ही हंगामा के लिए भी तारीखें फाइनल कर दी थीं। और जब उन्हें फरवरी में मां बनने की जानकारी मिली इस समय उन्होंने काम के शेड्यूल को जल्दी-जल्दी खत्म कर लिया था।
Bigg Boss 18: Vivian Dsena To Rajat Dalal House Members Enjoy A Pool Party Ahead ...
Bollywood Celebrities Who Have Turned Hosts For Reality TV Shows: Salman Khan to Shilpa Shetty ...
Raj Kundra On Pornography Case: “It is a vendetta by a known enemy ...
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा ने भावुक होकर तलाक को लेकर कही ...