Jharkhand News: केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंपई सोरेन जासूसी मामले में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा, “झारखंड का मुख्यमंत्री जासूस निकला जो अपने मंत्री का जासूसी करवा रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन में जितने मंत्री विधायक हैं उनकी जासूसी हो रही है। चंपई सोरेन का जो अपमान हुआ जिस ढंग से मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ व्यवहार हुआ उससे वे बेहद ही आहत थे। चंपाई सोरेन जी अच्छा काम कर रहे थे। झारखंड को पटरी पर लाने का उन्होंने कोशिश कर रहे थे। गलत वसूली करने वालों के काम रोके गए थे। उनको इस हद तक आहत किया गया कि झारखंड बचाने के लिए उन्होंने झामुमो छोड़ दिया।”