Champai Soren Update: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर उनकी तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं।' बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं। बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है।'
#WATCH | Delhi: Former Jharkhand CM and JMM leader Champai Soren says "I did not meet anyone. I came here (Delhi) for some personal work. I did not want to meet them (BJP leader)..."
On being asked about rumours of him joining BJP, he says "I am not able to understand who is… pic.twitter.com/AFYbFOnIbV
बीते कुछ दिनों से चंपई सोरेन के बीेजपी में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। लेकिन अब इसकी उम्मीद कम नजर आ रही है। आज चंपई सोरेन वापस झारखंड लौट रहे हैं। इससे पहले वह कोलकाता भी गए थे और कहा जा रहा था कि वहां उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की है। लेकिन मीडिया ने जब उनसे इसपर सवाल किया तो उन्होंने साफ कर दिया कि 'हमारी कोलकाता में किसी से मुलाकात नहीं हुई है। मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं। बाद में आप लोगों को बताएंगे।'
झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब जेल में थे तब उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। ऐसे मुश्किल समय में चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था। इसके बाद जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए तो उन्होंने अपना पद दुबारा संभाला। चंपई सोरेन जमीन से जु़े हुए नेता हैं और लोगों के बीच में उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है।
लेकिन बीते कुछ समय में खबरों का बाजार गर्म था कि वो पार्टी से खुश नहीं हैं और राजनीति में दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं। लेकिन फिलहाल के लिए तो इस सभी अटकलों पर विराम लग चुका है।
चंपाई दा आप टाईगर थें,टाईगर हैं और टाईगर ही रहेंगें।
NDA परिवार में आपका स्वागत है।
जोहार टाईगर…@ChampaiSoren
चंपई सोरेन के जेएएमएम छोड़ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को तब और भी ज्यादा हवा मिली जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उनको टैग करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा “चंपाई दा आप टाईगर थें,टाईगर हैं और टाईगर ही रहेंगें।, एनडीए परिवार में आपका स्वागत है। जोहार टाईगर…”