क्या BJP में शामिल होंगे झारखंड के पूर्व CM Champai Soren, दिल्ली पहुंचकर क्या कुछ कहा

20 Aug, 2024
X क्या BJP में शामिल होंगे झारखंड के पूर्व CM Champai Soren, दिल्ली पहुंचकर क्या कुछ कहा

Champai Soren Update: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर उनकी तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं।' बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं। बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है।'

बीते कुछ दिनों से चंपई सोरेन के बीेजपी में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। लेकिन अब इसकी उम्मीद कम नजर आ रही है। आज चंपई सोरेन वापस झारखंड लौट रहे हैं। इससे पहले वह कोलकाता भी गए थे और कहा जा रहा था कि वहां उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की है। लेकिन मीडिया ने जब उनसे इसपर सवाल किया तो उन्होंने साफ कर दिया कि 'हमारी कोलकाता में किसी से मुलाकात नहीं हुई है। मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं। बाद में आप लोगों को बताएंगे।'

कठिन समय में संभाली मुख्यमंत्री की कुर्सी 

झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब जेल में थे तब उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। ऐसे मुश्किल समय में चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था। इसके बाद जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए तो उन्होंने अपना पद दुबारा संभाला। चंपई सोरेन जमीन से जु़े हुए नेता हैं और लोगों के बीच में उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है। 

लेकिन बीते कुछ समय में खबरों का बाजार गर्म था कि वो पार्टी से खुश नहीं हैं और राजनीति में दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं। लेकिन फिलहाल के लिए तो इस सभी अटकलों पर विराम लग चुका है। 

जीतन राम मांझी के पोस्ट से मिली हवा 

चंपई सोरेन के जेएएमएम छोड़ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को तब और भी ज्यादा हवा मिली जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उनको टैग करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा “चंपाई दा आप टाईगर थें,टाईगर हैं और टाईगर ही रहेंगें।, एनडीए परिवार में आपका स्वागत है। जोहार टाईगर…”

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK