Single Mother dating tips & 2nd marriage
सिंगल मदर होने की वजह से क्या आप भी सोचती हैं कि आपका पार्टनर होना चाहिए, आपको पार्टनर की कमी महसूस होती है? अब अकेले रहकर बच्चों को संभालना मुश्किल हो गया है, और अब आप एक पार्टनर की तलाश कर रही हैं। तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनका आपको डेटिंग के समय में ध्यान रखना है।
आपने पहले कितने लोगों को डेट किया है या नहीं किया है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप जिस पार्टनर को चुन रही हैं उसके साथ अपनी अपेक्षाओं को लेकर बिल्कुल स्पष्ट रहें। इसकी मदद से आप अपनी उम्मीदों पर बरकरार रहेंगे। आपको पार्टनर के साथ घुलने मिलने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही आप उस व्यक्ति के बारे में भी अच्छी तरह से समझ पाएंगे। वहीं, इसके अलावा आप यह भी जान सकेंगे कि आपका ये रिश्ता किस ओर जा रहा है।
अकेले होने के कारण लिए गए फैसले से आपको बाद में जाकर पछतावा हो सकता है। आप ऐसे व्यक्ति के साथ रहिए जिसे आप दिल से चाहती हैं। जिसके साथ आपको समय बिताना अच्छा लगता है आप उसके साथ समय बिताना चाहती हैं। बिना वजह सेटल होने की जल्दबाजी न करें, इसकी वजह से आगे जाकर आपके रिश्ते पर असर पड़ेगा। फिर आप बाद में अपने जीवन में खुश होने की बजाए जिंदगीभर दुखी रहेंगी।
किसी भी प्रकार के रिश्ते में ईमानदारी का होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपका रिश्ता समझौते वाला है तो इसका परिणाम हमेशा दुखद ही होगा। आप जिसको भी डेट कर रही हैं उसके बारे में अपने बच्चों को जरूर बताइये। बच्चों को बताइए कि आप अपने उस डेट के बारे में कैसा महसूस करती हैं और डेट करने वाले व्यक्ति से आपकी क्या-क्या अपेक्षाएं हैं।
ये बेहद जरूरी है कि आप जिसको डेट कर रही हैं, उसको अच्छे से जानती हों, समझती हों। लेकिन इसमें भी इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने बच्चों के बारे में ही भूल जाएं। दोनों को ही बराबर समय दें। जिस व्यक्ति को आप डेट कर रही हैं उसके साथ कई बार डेट पर जाइए और ये जानने की कोशिश करें कि आप दोनों के लिए क्या जरूरी है, आपके लिए क्या सही है क्या नहीं, इन सब चीजों पर चर्चा करें। इसके साथ में यह भी देखें कि क्या आपके बच्चे उस आदमी के साथ कंफर्टेबल महसूस करते हैं या फिर नहीं। एक दूसरे के साथ दोनों ही कम्फर्टेबल हैं या नहीं हैं। इन सब चीजों की मदद से आप एक दूसरे को अच्छे से समझ पाएंगे।
सिंगल मदर बनने के बाद डेट करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। अगर आप ऐसा कर रही हैं तो इससे ये पता चलता है कि आप सच में बेहद कॉन्फिडेंट हैं। आप अपने आत्मविश्वास को ऐसे ही बरकरार रखें और कभी भी इनसिक्योर फील न करें। इससे आपको जिंदगी हमेशा सफलता मिलेगी।
ये बेहद ही जरूरी है कि आप खुद के लिए कितने ईमानदार हैं और जिसको डेट कर रहे हैं उससे भी कुछ न छिपाएं। अब इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी सारी प्राइवेट बातें उनको बता दें बल्कि उनको अपनी सभी जिम्मेदारियों के बारे में बताइए और आप कैसे अपने बच्चों के साथ समय बिताती हैं उसके बारे में बताइए यकीन मानिए ऐसा करना आपके रिलेशनशिप को और मजबूत बनाता है।
दरअसल, मां की डेटिंग से कभी-कभी बच्चों को परेशानी होती है। इसी वजह से आप पहले ही अपने बच्चे से इस बारे में बात करें। बच्चों को आप सीधा न बताएं कि आप किसी को डेट कर रही हैं। अपने स्पेशल फ्रेंड के तौर पर उसका परिचय बच्चों से कराएं। फिर कुछ समय बाद बताएं कि आप उन्हें डेट कर रही हैं, उन्हें पसंद करती हैं। ऐसा करने से आपके बीच का रिलेशन भी खराब नहीं होगा। अपने पार्टनर को भी कहें कि वो बच्चों के साथ समय बीताएं ताकि वो भी अच्छे से एक-दुसरे को जान सकें। बच्चे और पार्टनर के बीच नजदीकियां बढ़नी भी जरूरी है।
आप अगर ऑनलाइन डेटिंग कर रही हैं तो आपको डेटिंग के कुछ रूल्स जरूर फॉलो करने होंगे। दरअसल, कुछ समय तक सिंगल मदर होने के बाद आपके विचारों में थोड़ा बदलाव आ जाता है। जिसकी वजह से आप किसी दूसरे के साथ खुद को कंफर्टेबल नहीं महसूस करती हैं। इसी वजह से डेटिंग में एक-दूसरे को सही से जानें और पहले ही सारी बातों को क्लियर कर लें। आपका पार्टनर आपकी बातों को अच्छे से समझ सके तभी बात आगे बढ़ाएं।