Sourav Ganguly Health Update: Sourav Ganguly 06 जनवरी को हो सकते हैं Discharge, अस्पताल ने जारी किया Health Bulletin- Watch Video

05 Jan, 2021

Sourav Ganguly Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के फैंस के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल ने सौरव गांगुली का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, उनकी तबीयत में अब काफी सुधार है। वुडलैंड्स हॉस्पिटल ने ताजा अपडेट जारी किया है। जानकारी दी की सौरव गांगुली के सभी हेल्थ पैरामीटर अब पहले से सामान्य हैं और वह अब पूरी तरह ठीक हैं। कल (06 जनवरी) को उन्हें छुट्टी मिल सकती है। मेडिकल टीम के एक सदस्य ने जानकारी दी, ‘जाने-माने कार्डिक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी मंगलवार को गांगुली को देखेंगे। इसलिए कल नहीं बल्कि उम्मीद है कि परसों अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल जाएगी’।

डॉक्टर ने बोला है कि, ‘गांगुली अब स्थिर हैं। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। उनके दिल में तीन ब्लॉकेज हैं जिनके लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की जाएगी। उनकी धमनियों में 90 प्रतिशत ब्लॉकेज है। उन्हें घर में आराम करने को कहा गया है। हम कुछ देर बाद अगला फैसला लेंगे’। 

आपको बता दें कि शनिवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के सीने में अचानक दर्द की शिकायत के कारण उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल भर्ती कराया गया था। इस बात की जानकारी ANI ने Tweet कर दी है। गांगुली ने कल रात (1 जनवरी) सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उनको तुरंत ही पास के अस्पताल में Admit कराया गया। बता दें उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। वहां के डॉक्टर भी उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। Twitter पर उनके फैन्स उनको जल्द से जल्द ठाक होने की दुआ मांग रहे हैं। 

 

 

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK