Allu Arjun New Movie : ‘पुष्पा’ फिल्म से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अल्लू अर्जुन आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर अभिनेता की ओर से फैंस को एक खास तोहफा दिया गया है। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म का ऐलान किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म की चर्चा पहले से थी लेकिन अब इसका एनाउंसमेंट वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो को देखकर ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म कितनी भव्य होने वाली है। क्रिएटिविटी देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि यह सब बॉलीवुड में होने जा रहा है।
Gear up for the Landmark Cinematic Event⚡✨#AA22xA6 - A Magnum Opus from Sun Pictures💥@alluarjun @Atlee_dir #SunPictures #AA22 #A6 pic.twitter.com/MUD2hVXYDP
— Sun Pictures (@sunpictures) April 8, 2025
प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने 8 अप्रैल, 2025 को एक्स पर एक वीडियो जारी कर इस खबर को शेयर किया। अल्लू अर्जुन और दक्षिण के निर्देशक एटली एक साथ एक शानदार प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे एक साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। आगामी फिल्म, जिसका अस्थायी नाम 'एए22' है, निर्माताओं ने एक वीडियो भी साझा किया है। बता दें कि यह अल्लू अर्जुन की 22वीं और एटली की छठी फिल्म है, इसलिए निर्माताओं ने 'एए22 एक्स ए6' हैशटैग भी इस्तेमाल किया। कैप्शन में लिखा है, "एक यादगार सिनेमाई घटना के लिए तैयार हो जाइए। एए22 एक्स ए6 - सन पिक्चर्स की एक शानदार कृति।" वीडियो में, अल्लू अर्जुन चेन्नई में प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की ओर जाते हैं, जहां वे निर्देशक एटली और निर्माता कलानिधि मारन से मिलते हैं। तीनों बातचीत करते हैं और प्रोजेक्ट को फाइनल करते हैं।
वीडियो में लॉस एंजिल्स के एक वीएफएक्स स्टूडियो का दौरा भी दिखाया गया है, जहां वे हॉलीवुड के कई जाने-माने विशेषज्ञों के साथ स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस टीम में आयरनहेड स्टूडियो के सीईओ और आर्ट डायरेक्टर जोस फर्नांडीज भी शामिल हैं, जो 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग', 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' और 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अतिरिक्त, 'जीआई जो: रिटेलिएशन' और 'आयरन मैन 2' जैसी फिल्मों पर वीएफएक्स सुपरवाइजर के रूप में काम कर चुके जेम्स मैडिगन भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। ऐसे में, इस फिल्म से बहुत उम्मीदें लगाई जा रही हैं।