Pushpa 2 OTT Records : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर रही है। ओटीटी पर स्ट्रीम हुए इस फिल्म को 4 ही दिन हुए लेकिन फिल्म एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विश्व स्तर पर अपना प्रभाव छोड़ रही है। फिल्म पश्चिमी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने ओटीटी पर कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
‘पुष्पा 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म सात देशों में नंबर-एक स्थान पर पहुंच गई है। दरअसल, ‘पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड वर्जन’ ने चार दिनों में वैश्विक गैर-अंग्रेजी कैटेगरी में 5.8 मिलियन मिले हैं और खुद को दूसरे स्थान पर बनाया हुआ है। बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में कुल 1233.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दुनियाभर में इस फिल्म ने 1741.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई भारतीय फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और फिल्म ओटीटी पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है।
पुष्पा 2 एक धमाकेदार एक्शन फिल्म है जिसकी कहानी लाल चंदन की तस्करी के चारों ओर घूमती है। फिल्म में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी श्रीवल्ली के किरदार में हैं। फिल्म में फहाद फासिल नेगेटिव रोल में हैं। इसके अलावा, जगपति बाबू, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज, सुनील और कई अन्य कलाकार भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म बॉलीवुड समेत कई साउथ फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
Allu Arjun Birthday : 'पुष्पा 3' के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे ...
Vidaamuyarchi Collection Report Day 2 : विदामुयार्ची का देशभर में जलवा, Ajith ...
Pushpa 2 OTT Release: Date, Streaming Platform, Cast, Plot, and More of Allu Arjun’s Hit ...
OTT Releases This Week: Pushpa 2, The Storyteller, The Secrets of Shiledars, And More on ...