Spiderman Biryani Viral Video: महिला ने बनाई नीले रंग की “स्पाइडरमैन बिरयानी” बिरयानी। वीडियो हुआ वायरल

15 Mar, 2024
Spiderman Biryani Viral Video: महिला ने बनाई नीले रंग की “स्पाइडरमैन बिरयानी” बिरयानी। वीडियो हुआ वायरल

Spiderman Biryani Viral Video: बिरयानी को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत शोक से खाया जाता है। अक्सर लोग बिरयानी की रेसिपी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हैं। लेकिन हाल ही में एक महिला का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल है। इस महिला ने नीले रंग की बिरयानी बनाई है और उस बिरयानी का नाम रखा है स्पाइडर मैन बिरयानी। इस बिरयानी को देखते है यूजर्स काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर महिला ने ऐसा क्या बना दिया? 

महिला ने बनाई नीले रंग की स्पाइडर मैन बिरयानी

आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि महिला एक बड़े से बर्तन के पास आकर कहती है कि आज हमने बनाई है जाले वाली बिरयानी मतलब स्पाइडर मैन बिरयानी। महिला एक चम्मच की मदद से बिरयानी बर्तन में से उठाती है तो उसके चम्मच में बड़ा सा जाल आ जाता है। बिरयानी देखने में बिल्कुल बिरयानी की तरह नहीं लग रही है। यह नीले रंग की है। इस महिला के साथ एक बच्चा भी बैठा है जो स्पाइडर मैन की कॉस्टयूम पहने हुए है।

स्पाइडर मैन बिरयानी हो रही है वायरल

महिला द्वारा बनाई गई नीले रंग की बिरयानी तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को Instagram पर creamycreationsbyhkr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। साथ ही कैप्शन भी दिया हुआ है। इस वीडियो को अभी तक 203,094 लाइक्स मिल चुके हैं यूजर्स इस बिरयानी को देखकर काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि Justice for briyani. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि Biryani ke sath ched chaad nahi.  साथी ही एक अन्य यूजर ने लिखा है कि Tu bhool ke bhi Hyderabad mat aana. 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK