Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल लोग वायरल होने के लिए कई अलग तरह की चीजें करते नजर आ रहे हैं। चंद व्यूज के चक्कर में लोग कई बार सड़क नियमों के उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में फिर पुलिस से पकड़े जाने पर उनकी क्लास लगाई जाती है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है जहां एक शख्स अपनी माशुका के साथ स्पाइडरमेन की पोशाक पहनकर सड़कों पर स्टंट करता नजर आ रहा है। बाद में पुलिस ने उसको यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए पकड़ा औख उसका चालान काटा गया। सोशल मीडिया पर दिल्ली की सड़कों पर स्पाइडरमेन का बाइक चलाते हुए स्टंट करने का ये वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। आप भी ये वीडियो यहां देख सकते हैं।
देखिए नवाबों के शहर नजफगढ़ मे अपनी पार्टनर के साथ दिखा स्पाइडर मैन
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) April 25, 2024
रील बनने नशा कहे या कहे पागलपंती
कभी बुलेट मोटरसाइकल पर सावर,कभी स्पोर्ट्स बाईक पर सवार हो, सड़कों पर बेखौफ होकर चेहरे पर नक़ाब लगा कर कानून की धज्जियां उड़ाते दिखा @najafgarhconfes @DelhiPolice @DCPDwarka… pic.twitter.com/cr0RGY3aRr
देश की राजधानी दिल्ली से अजीब मामला सामने आया है जिसमें दिल्ली पुलिस ने स्पाडरमैन को पकड़ा है वो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए। दरअसल, एक शख्स स्पाडरमैन की कॉस्ट्यूम पहनकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिल्ली की सड़कों पर स्टंट कर रहा था। वीडियों में देखा जा सकता है कि उसके साथ साथ उसकी गर्लफ्रेंड ने भी सुपरहीरोज वाली कॉस्ट्यूम पहनी हुई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला पुलिस तक पहुंचा और फिर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए स्पाइडरमैन को सबक सिखाया।
सड़क पर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे स्पाइडरमैन और स्पाइडरवुमैन पर को पुलिस ने की पहचान कर ली है। स्पाइडर मैन का कॉस्ट्यूम पहनकर स्टंट करने वाले शख्स का नाम आदित्य वर्मा है, उसकी उम्र 20 साल है और वो नजफगढ़ के मकसूदाबाद कॉलोनी में रहता है। उसके पीछे बाइक पर स्पाइडर वुमन के कॉस्ट्यू में बैठने वाली लड़की का नाम अंजलि है जो 19 वर्षीय है और नजफगढ़ के गोपाल नगर में रहती है। दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने 21 हजार रुपय का चालान भी काटा है।