SSMB29 की स्क्रिप्ट तैयार, फिल्म को लेकर Rajamouli ने दिया बड़ा अपडेट, यहां देखें वीडियो

19 Mar, 2024
SSMB29 की स्क्रिप्ट तैयार, फिल्म को लेकर Rajamouli ने दिया बड़ा अपडेट, यहां देखें वीडियो

SSMB 29 Movie Update : बाहुबली और आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ काम करने के लिए बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड इंडस्ट्री तक के स्टार्स तैयार रहते हैं। राजामौली अपनी अगली फिल्म SSMB29 की घोषणा कर चुके हैं। इस फिल्म में महेश बाबू अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म से जुड़े हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजामौली ने खुद SSMB29 को लेकर नया अपडेट शेयर किया है। जिसमें वह बता रहे हैं कि फिल्म को लेकर कितना काम हो गया है। 

Rajamouli ने SSMB29 फिल्म को लेकर दिया अपडेट

दरअसल, एसएस राजामौली हाल ही में जापान में थे और इस दौरान उन्होंने एक इवेंट में SSMB29 फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि लेखन पूरा हो चुका है और फिल्म प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया में है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में राजामौली कहते हुए नजर आ रहे हैं, ''हमने अपनी अगली फिल्म शुरू कर दी है। हमने लेखन पूरा कर लिया है और हम प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया में हैं। लेकिन हमने अभी तक कास्टिंग पूरी नहीं की है। सिर्फ हीरो ही चुना गया है, उसका नाम है महेश बाबू। वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं। आपमें से बहुत से लोग उसे जानते हैं। वह बहुत सुंदर है। उम्मीद है, हम फिल्म थोड़ी तेजी से खत्म करेंगे और रिलीज के दौरान मैं उसे यहां लाऊंगा।”

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, SSMB29 फिल्म भारत का इंडियाना जोन्स होगा। फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। ऐसा भी बताया जा रहा है कि महेश बाबू इस फिल्म में कई अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे। इसके लिए उनके लुक टेस्ट भी लिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, SSMB29 फिल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा। फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक्शन-एडवेंचर सेट बनाया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता भी नजर आएंगे। 


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK