SSMB29 Movie Update : साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में महेश बाबू के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं। फिलहाल हैदराबाद में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इस फिल्म का टाइटल क्या होगा। मेकर्स काफी लंबे समय से इसके टाइटल पर विचार कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि मेकर्स दो-तीन नाम पर फिलहाल विचार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी नाम को फाइनल नहीं कर पाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, राजामौली दो नामों पर चर्चा कर रहे हैं।
फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं हैं। राजामौली नहीं चाहते हैं कि फिल्म की कोई भी डिटेल सामने आए। यही वजह है कि पूरी टीम को सेट पर फोन लाने की इजाजत नहीं है। इसके साथ ही पूरी टीम से एक एग्रीमेंट भी साइन करवाया गया है कि कोई भी डिटले मीडिया या सोशल मीडिया पर लीक ना की जाए। लेकिन अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि गरुड़ और महाराज नाम पर चर्चा रही है। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, एस.एस राजामौली की इस फिल्म के लिए ‘महाराज’ नाम को आइडल च्वाइस बताया जा रहा है। लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है।
शीर्षक हमेशा अनोखे रखते हैं, लेकिन 'महाराज' नाम की कई फिल्में पहले भी आ चुकी हैं। इसलिए, यह देखना होगा कि क्या यह नाम वास्तव में फाइनल किया जाएगा या नहीं। क्योंकि इससे पहले भी कई फिल्मों के नाम 'महाराज' रखे जा चुके हैं। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग हैदराबाद की एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में चल रही है, जिसमें महेश बाबू मौजूद हैं और जल्द ही प्रियंका चोपड़ा भी शामिल होने वाली हैं। फिल्म से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं, और कुछ समय पहले नाना पाटेकर को भी फिल्म में कास्ट करने की खबरें आई थीं, जिनकी पुष्टि अभी बाकी है।