SSMB29 Movie Update : ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘एसएसएमबी29’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। ये फिल्म काफी खास होने वाली है क्योंकि इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ प्रिंयका चोपड़ा नजर आने वाली हैं। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ये फिल्म काफी बड़े बजट की होने वाली है। ऐसे में डायरेक्टर राजामौली कोई भी कोताही नहीं बरत रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजामौली ने अपनी फिल्म को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि हाल ही में राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी29’ की शूटिंग की है। इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा भी भारत आ चुकी हैं। कुछ ही दिन पहले उन्हें हैदराबाद के एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया था। अपनी बाकी फिल्मों की तरह राजमौली इस फिल्म की शूटिंग को भी सीक्रेट रखना चाहते हैं। राजामौली नहीं चाहते हैं कि फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया या मीडिया में लीक हो। अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म की शूटिंग को सीक्रेट रखने के लिए राजामौली ने बड़ा कदम उठाया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म से जुड़े क्रू और एक्टर्स से नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट साइन करवाया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत किसी को भी फिल्म से जुड़ी जानकारी सेट से बाहर नहीं करनी होगी। इतना ही नहीं सेट पर फोन भी लाने की इजाजत नहीं है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।
एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'एसएसएमबी 29' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है। ऐसी खबरें हैं कि यह फिल्म एक रोमांचक जंगल एडवेंचर होगी, जिसके लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। फिल्म की शूटिंग देश-विदेश की कई खूबसूरत लोकेशनों पर होगी, जिसमें अफ्रीका के घने जंगल भी शामिल हैं। फिल्म में दर्शकों को वीएफएक्स के जरिए जंगल की दुनिया और उसके रहस्यमयी जीवों का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।