RRR और Baahubali से बड़ी होगी S. S. Rajamouli की अपकमिंग फिल्म SSMB29, Mahesh Babu को मिलेगी उनके करियर की सबसे बड़ी हिट!

11 Jul, 2023
RRR और Baahubali से बड़ी होगी S. S. Rajamouli की अपकमिंग फिल्म SSMB29, Mahesh Babu को मिलेगी उनके करियर की सबसे बड़ी हिट!

SSMB29 Movie update : मशहूर फिल्म निर्माता एसएस राजामौली और महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म SSMB29 को लेकर इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं। महेश बाबू की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अब कुछ अपडेट सामने आए हैं। इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि राजामौली की यह फिल्म आरआरआर भी बड़ी होने होने जा रही है। 

RRR से कहीं ज्यादा बड़ी होगी SSMB29 फिल्म

SSMB29 एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है जो ग्लोबल लेवल पर भी दर्शकों को अपनी आकर्षित करेगी। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, SSMB29 एक एडवेंचर फिल्म होने वाली है और यह आरआरआर से कहीं ज्यादा बड़ी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यह फिल्म भगवान हनुमान से प्रेरित है। इसमें ट्विस्ट ये होगा कि रामायण के दौर को छूकर निकलेगी कहानी। ऐसा बी दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म एक अफ्रीकी जंगल एडवंचेर कहानी है और महेश बाबू का किरदार गवान हनुमान की तरह सभी बाधाओं से लड़ने वाला होने वाला है। 

सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए महेश बाबू तीन महीने की अवधि के लिए वर्कशॉप का हिस्सा लेंगे। राजामौली और महेश बाबू ने फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है, फिल्म निर्माता इसे अगले साल रिलीज करना चाहते हैं। इस फिल्म में महेश बाबू को पूरा मेकओवर देने की भी प्लानिंग बनाई जा रही है। खबर के अनुसार, फिल्म में महेश बाबू को रॉ और कठोर लुक दिया जाएगा। हालांकि राजामौली ने अभी तक इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का चयन किया है। 


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK