Sumona Chakravarti Birthday: टीवी केसबसे पॉपुलर शोज़ में से एक 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल(Kapil Sharma) की ऑन-सक्रीन पत्नी मंजू शर्मा की भूमिका अदा करने वाली सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। सुमोना इस कॉमेडी शो का हिस्सा काफी समय से है। इस शो ने उन्हें एक नया मुकाम दिया, जहां उन्होंने खुद को एक हास्य कलाकार साबित किया है। सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी लोकप्रियता है, लेकिन क्या आप जानते हैं सुमोना 'द कपिल शर्मा शो' के हर एपिसोड के लिए कितनी फीस लेती हैं?
सुमोनाके करियर को 'द कपिल शर्मा शो' से एक नया मुकाम मिला है। वो कपिल के कॉमेडी परिवार का बहुत ही अहम हिस्सा बन चुकी हैं। शो में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिस एपिसोड में वो नहीं होती है लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगते है कि वो कहां है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुमोना 'द कपिल शर्मा शो' के लिए अच्छी खासी मोटी फीस लेती हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमोना शो के हर एपिसोड के लिए उन्हें लगभग 6 से 7 लाख रुपये फीस लेती हैं।
जिन लोगों ने सुमोना को सिर्फ 'द कपिल शर्मा शो' में देखा है उन्हें बता दें कि सुमोना ने अपने करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। सुमोना ने आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म मन (1999) में काम किया था। उस समय सुमोना की उम्र महज 10 साल ही थी। इसके कुछ साल बाद उन्होंने सीरियल में काम करन शुरू कर दिया।
सुमोना ने साल 2011 में शुरू हुए एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में नताशा का किरदार निभाया था। इस शो में अपने किरदार के लिए उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था और लोगों ने इस किरदार को खूब पंसद भी किया। बता दें कि इस शो में साक्षी तंवर और राम कपूर मुख्य भूमिका में थे, लेकिन सुमोना ने भी दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाने में सफल हुईं। इसके बाद सुमोना साल 2013 में 'एक थी नायक' में काम किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा और वो लगातार टेलीविजन में सक्रिय रहीं।
बाल-कलाकार के रूप में फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सुमोना को लोग भले ही टीवी- कलाकार के रूप में जानते हो लेकिन बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किक' में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने रणबीर कपूर और प्रियंका स्टारर फिल्म 'बर्फी' में भी अच्छा किरदार निभाया था। इसके अलावा वो फिल्म 'फिर से' में भी नजर आईं थी। Sumona ने आमिर खान से लेकर सलमान खान तक की फिल्मों में काम किया है।
लोगों को हंसाने वाली सुमोना चक्रवर्ती असल जिंदगी में गंभीर बीमरी से बीमारी रही है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि वो पिछले 10 साल से एक बीमारी से जूझ रही हैं। वो इसके चौथे स्टेज पर हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर भी बताया था।
View this post on Instagram
सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लंबे समय के बाद घर पर ठीक से वर्कआउट किया। कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं खुद को दोषी महसूस करती हूं। मैं लंबे वक्त से बेरोजगार हूं लेकिन इसके बावजूद मैं खुद का और अपने परिवार का पेट भरने में सक्षम हूं। यह प्रीविलेज ही है।कई बार मैं खुद को दोषी महसूस करती हूं। खासकर तब जब मैं पीएमएस (प्रीमेंस्ट्रूअल सिंड्रोम) की वजह से उदास हो जाती हूं। मूड स्विंग होना इमोशनली परेशान करता है। कुछ चीजें मैंने पहले कभी शेयर नहीं कीं। मैं 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हूं। कई सालों से चौथे स्टेज पर हूं। खाने की सही आदत, एक्सरसाइज और सबसे जरूरी कोई तनाव ना लेने से मेरा स्वास्थ्य ठीक है। लॉकडाउन मेरे लिए भावनात्मक रूप से कठिन रहा है।”
सुमोनाने अपने पोस्ट में आगे बताया कि, “मैंने आज वर्कआउट किया। कफी बेहतर फल कर रही हूं। मैंने सोचा अपनी भावनाएं जाहिर करती हूं जिससे जो कोई भी इसे पढ़े वो ये समझे कि जो कुछ भी चमकता है वह सोना नहीं होता। हम सब किसी ना किसी चीज के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम सबके पास लड़ने के लिए अपनी अपनी लड़ाई है। हम दुख, दर्द, तनाव, चिंता, नफरत से घिरे हैं। आप सभी को प्यार, सहानुभूति और दया की जरूरत है।इस तरह के व्यक्तिगत नोट को साझा करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर का रास्ता था लेकिन अगर यह पोस्ट कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है या उन्हें किसी भी तरह से प्रेरित कर सकता है तो मुझे लगता है कि सब ठीक है। ढेर सारा प्यार।”