Kanguva Movie : साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर 12 अगस्त को रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सूर्या का एक अलग ही अवतार देखने को मिलने वाला है। ‘कंगुवा’ की पूरी टीम ने फिल्म के प्रमोशन जोर-शोर से लग गई है। काफी बड़े पैमाने पर फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। टीम मुंबई में प्रमोशन के बाद दिल्ली पहुंच गई हैं, जहां उनका फैंस ने जोरदार स्वागत किया।
View this post on Instagram
'कंगुवा' के तीनों प्रमुख कलाकार सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फैंस से बातचीत की। दिल्ली में 'कंगुवा' की टीम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस दौरान तीनों कलाकार फैंस से मिली जोरदार प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित नजर आए। बता दें कि फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट 26 अक्तूबर, 2024 को चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में बड़े स्तर पर होने वाला है। मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, इसलिए फिल्म का प्रमोशन बड़े स्तर पर किया जा रहा है।
इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म से उनका लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है। सूर्या की यह फिल्म इंग्लिश समेत 38 भाषाओं में रिलीज होगी। सूर्या के अलावा फिल्म में जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला जैसे कई कलाकार शामिल हैं।