Syed Mushtaq Ali Trophy 2024, Delhi vs Manipur : टी20 क्रिकेट फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। क्रिकेट में जब यह फॉर्मेट आया तो इसे बल्लेबाजों का फॉर्मेट भी कहा गया। लेकिन कई बार गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हाल ही में टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं देखा गया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली और मणिपुर के बीच खेले गए मैच के दौरान दिल्ली के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की।
No way delhi used 11 bowlers against Manipur 😭 #smat pic.twitter.com/0ZalP3y9wM
— Cricket on my mind (@bhuvifan2003) November 29, 2024
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच के दौरान ये कारनामा देखने को मिला। मणिपुर टीम के खिलाफ दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टीम के सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई। टीम के विकेटकीपर खुद बदोनी थे और उन्होंने भी कीपिंग ग्लव्स उतारकर गेंदबाजी की और एक विकेट अपने नाम किया। टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले कभी किसी टीम ने अपने सभी 11 खिलाड़ियों को एक ही मैच में गेंदबाजी करने का फैसला नहीं लिया था। इसी के साथ दिल्ली ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। अब इस मैच की चर्चा दुनियाभर में हो रही है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मणिपुर के खिलाफ खेले गए इस मैच में दिल्ली के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, जो टी20 क्रिकेट में पहली बार देखने को मिला। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने यह अनोखा फैसला लिया और खुद भी गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाया। मणिपुर की टीम 20 ओवर में 120 रन ही बना सकी। दिल्ली की शुरुआत धीमी रही, लेकिन यश धुल के नाबाद 59 रनों की बदौलत टीम ने 18.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
तीन ओवर – हर्ष त्यागी, दिग्वेश सिंह, मयंक रावत
दो ओवर – आयुष सिंह, अखिल चौधरी, आयुष बदोनी
एक ओवर – प्रियांश आर्य, आर्यन राणा, हिम्मत सिंह, यश ढुल, अनुज रावत