Syria Civil War: सीरिया में सत्ता परिवर्तन हो गया है। बशर अल-असद के हाथों से सत्ता जा चुकी है। अब सीरिया की कमान संगठन हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख अबू मुहम्मद अल-गोलानी के हाथ में हैं। अल-गोलानी ने का कहना है, ‘असद परिवार ने 53 वर्ष की सत्ता में पुलिस बल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया। विरोधियों की आवाज को दबाने के लिए सरकार ने पुलिस के जरिये उत्पीड़न कराया। लेकिन अब एचटीएस देश में सबसे ज्यादा ताकतवर बल बनकर उभरा है। ऐसे में एचटीएस अपने वफादार इस्लामिक लड़ाकों को सुरक्षा बलों का हिस्सा बनाना चाहता है।’