क्रिकेटर अर्चना देवी इस समय सुर्खियों में है। अर्चना उन्नावा की रहने वाली है और अभी 18 साल की है। अर्चना ने अंडर-19 महिला टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके बाद इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर भारतीय टीम पहली बार चेंपियन बनी। और इस जीत का श्रेय अर्चना को जाता है जिन्होने खेल का रुख ही बदल गया। अर्चना के अलावा उत्तर प्रदेश की सोनम यादव और पार्श्वी चोपड़ा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
अर्चना की मां सावित्री देवी को अपनी बेटी को पालने उसकी परवरिश करने के लिए बहुत परेशानी झेली है। अर्चना के पिता और भाई अब इस दुनिया में नहीं है। अर्चना के पिता की कैंसर से और भाई की सांप काटने से मृत्यु हो गई। जिस कारण सावित्री को अपनी बेटी को अकेले अपने दम पर ही क्रिकेटर बनाना था। उन्हें अकेले ही अपनी बेटी को इस काबिल बनाया कि सारा देश उनकी कामयाबी का जश्न मना रहा है। अर्चना की मां को लोग डायन कहते थे और रिश्तेदार उन्हें ताने मारते थे कि सावित्री अपनी बेटी को गलत रास्ते पर ले जा रही है। लेकिन उन्नाव की बेटी ने अपनी मां के साथ सारे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।