T20 World Cup से पहले रिंकू सिंह हुए चोटिल, नहीं कर पा रहे फील्डिंग

17 Apr, 2024
T20 World Cup से पहले रिंकू सिंह हुए चोटिल, नहीं कर पा रहे फील्डिंग

T20 World Cup 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 16 अप्रैल को खेले गए मुकाबले को संजू सैमसन की टीम ने जीत लिया। इस मुकाबले में केकेआर के फिनिशर रिंकू सिंह ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 रनों की पारी खेली। अब रिंकू सिंह से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। केकेआर के फील्डिंग कोच रयान टेन डोशेट ने रिंकू सिंह की फिटनेस पर अपडेट दिया है।  दरअसल, पिछले कुछ मैचों में रिंकू सिंह सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए ही मैदान में उतरे हैं। वह सीजन के पहले चार मैचों में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे हैं लेकिन रिंकू ने फील्डिंग नहीं की। उनकी जगह वैभव अरोड़ा ने सब्सीट्यूट के रूप में फील्डिंग की थी। 

टी20 विश्व कप से पहले रिंकू सिंह चोटिल

मंगलवार को खेले गए मुकाबले के बाद केकेआर के फील्डिंग कोच रयान टेन डोशेट ने कंफर्म किया कि रिंकू सिंह चोटिल है और इसी वजह से उन्होंने फील्डिंग नहीं की। रयान ने बताया कि रिंकू सिंह को हल्की चोट लगी है। वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और हम उन्हें आराम देना चाहते हैं। एक बार वह पूरी तरह फिट हो जाए, तो वह मैदान पर फील्डर के रूप में वापस आ जाएंगे। टीम प्रबंधन इसलिए उनसे फील्डिंग नहीं करना चाहती है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद रिंकू सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ”मुझे थोड़ी परेशानी थी इसलिए मैं फील्डिंग नहीं कर सका। 21 को अगला मैच, मैं उचित फील्डिंग करूंगा। उन्हें उम्मीद है कि वह 21 अप्रैल को अगले मैच में पूरी तरह से फील्डर भूमिका के लिए तैयार रहेंगे।”

बता दें कि 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसके ठीक पांच दिन बाद यानी 1 जून से टी20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है। विश्व कप के लिए जल्द ही चयनकर्ता टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले रिंकू सिंह का इस तरह चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है। टी20 क्रिकेट में रिंकू सिंह का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। वह 6 नंबर पर बतौर फिनिशर खेलने उतरते हैं। अगर टी20 विश्व कप से पहले रिंकू सिंह की चोट ठीक नही होती है तो टीम इंडिया को उनकी जगह मजबूत फिनिरशर की तलाश करनी होगी।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK