T20 World Cup 2024 : भारत ने साउथ अफ्रीका को हराते हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद से ही सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में खिलाड़ी काफी भावुक और अगल-अलग तरीके से अपनी खुशी का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके बेडरूम में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी नजर आ रही है। ऐसी ही एक तस्वीर फाइनल मैच के स्टार सूर्या की वायरल हो रही है, जिसमें वो बेड पर ट्रॉफी के साथ सोते नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर ये विश्व कप की ट्रॉफी किसके पास? ये ट्रॉफी बोर्ड, कोच या कप्तान किसने पास रखी जाती है। इसके साथ ही टीम के सभी खिलाड़ियों को इनाम में क्या मिलता है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा।
One with the 🏆#T20WorldCup #SAvIND pic.twitter.com/2Cn02kPaZS
— ICC (@ICC) June 29, 2024
दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप की तरह टी20 वर्ल्ड कप की भी असली ट्रॉफी टीम को नहीं दी जाती है। असली ट्रॉफी आईसीसी अपने पास रखता है जबकि रेप्लिका ट्रॉफी वितेजा टीम को दी जाती है। यह दिखने में और इसका वजन बिल्कुल असली ट्रॉफी की तरह होता है। आईसीसी सभी असली ट्रॉफी को हर टीम के हिसाब से अपने कैबिनेट में रखता है। अब मन में एक और सवाल ये उठाता है कि रेप्लिका ट्रॉफी किसके पास रहती है। क्या कप्तान उसे अपने पास रखता है या फिर ये ट्रॉफी बोर्ड के पास रहती है। बता दें कि रेप्लिका ट्रॉफी किसी कोच, कप्तान या खिलाड़ी को नहीं दी जाती है। इसे क्रिकेट बोर्ड अपनी कैबिनेट में रखता है। इसका मतलब यह हुआ कि टी20 वर्ल्ड कप
2024 की ट्रॉफी बीसीसीआई ने अपने कैबिनेट में रखी है। ऐसा हर क्रिकेट बोर्ड करता है। भारत ने अभी तक 3 वर्ल्ड कप जीते हैं। इनमें 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 1983 व 2011 का वनडे वर्ल्ड शामिल हैं। तीनों वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बीसीसीआई के पास है।
विश्व कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को आधिकारिक प्रमाण पत्र और मेडल दिया जाता है। इसके साथ ही टीम के सभी खिलाड़ियों में इनाम की राशि को बराबर बांट दिया जाता है। टी20 विश्व कप 2024 में विजेता टीम को 20.37 करोड़ रुपये की राशि इनाम के रूप में दी गई है। इसके साथ ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।