लौकी का जूस पीकर ताहिरा कश्यप अस्पताल में हुई भर्ती, इंस्टाग्राम पर रिल्स शेयर कर बताई पूरी कहानी

11 Oct, 2021
लौकी का जूस पीकर ताहिरा कश्यप अस्पताल में हुई भर्ती, इंस्टाग्राम पर रिल्स शेयर कर बताई पूरी कहानी

वजन घटाने के सफर और फिट रहने के सफर में बहुत से लोग लिक्विड डाइट पसंद करते हैं। वे लिक्विड डाइट पर ही रहते हैं। हालाँकि, केवल एक तरल आहार पर निर्भर रहने से कोई अच्छा परिणाम तो नहीं मिलता है। बल्कि, यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और अन्य मुद्दों को जन्म दे सकता है। 


उसी के बारे में बात करते हुए, ताहिरा कश्यप ने अपना अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर किया।bottle gourd toxicity से पीड़ित होने के कारण उन्हें हाल ही में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। रील में, उन्होंने बताया कि उसका blood pressure  40 तक गिर गया था और उसे 17 बार उल्टी हुई थी। वह दो दिन से अस्पताल में भर्ती थी। 


Tahira Kashyap  On Juice Toxicity 

ताहिरा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "डॉक्टरों ने मुझे अपने आसपास भी जागरूकता फैलाने के लिए कहा है। मैंने अपना फोन उठाकर उन सभी लोगों को बताया, जिन्हें मैं जानती हूं कि ग्रीन जूस लौकी की विषाक्तता के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। " "यह घातक है। स्वास्थ्य के नाम पर बस जूस का सेवन न करें। इसी कारण मैं आईसीयू में थी। कृपया चारों ओर जागरूकता फैलाएं।" 


Tahira Kashyap Projects 

ताहिरा के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, ताहिरा अपनी आने वाली फिल्म 'शमार्जी की बेटी' की शूटिंग के लिए वापस आ चुकी हैं। इसमें सैयामी खेर और दिव्या दत्ता भी देखने को मिलेंगे।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK