Chennai Floods Update : पिछले कुछ दिन चेन्नई के लिए काफी परेशानी भरे रहे हैं। चक्रवाती तूफान मिचौंग ने चेन्नई समेत आसपास के इलाकों में काफी तबाही मचाई है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह से 400 से 500 मिमी बारिश हुई, जिसके कारण घरों में पानी भर गया है और निचले इलाकों का जीवन पूरी तरस से अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है। बाढ़ से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच तमिल अभिनेत्री अदिति बालन ने सोशल मीडिया पर तमिलनाडु सरकार की जमकर आलोचना की है। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Govt, where are you?
— Aditi Balan (@AditiBalan) December 5, 2023
I just went to Radhakrishnan nagar, Thiruvamiyur . Water from surrounding areas have been pumped into this area. There were dead animals floating around. pic.twitter.com/hy2C3eWYBQ
अदिति बालन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगया कि जब बाढ़ में फंसे लोगों की वो मदद कर रही थी तो इस दौरान उन्हें सीएम एमके स्टालिन के काफिले के लिए रास्ता बनाने के लिए अपनी कार हटाने के लिए कहा गया था। ऐसे समय में भी सीएम की गाड़ी गुजरने का उन्हें इंतजार किया गया है। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "सरकार, आप कहां हैं? मैं अभी राधाकृष्णन नगर, तिरुवा मियुर गई थी। आसपास के इलाकों का पानी इस क्षेत्र में डाला गया है। वहां मरे हुए जानवर तैर रहे थे।"
उन्होंने आगे कहा कि राधाकृष्णन नगर में कुछ नहीं बदला है, लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं। आपको बता दें कि चेन्नई तूफान के कारण पिछले चार दिन से निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। घरों में पानी घुसने के कारण कई इलाकों में तो बिजली भी काट दी गई है। तूफान के कारण अब तक करीब 13 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को सीएम एमके स्टालिन ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरान किया और लोगों को जरूरी चीजें और खाना बांटा।