Tamil Nadu Stalin Rupee Symbol: डीएमके नेता स्टालिन ने तमिलनाडु में हिंदी विरोध करने के लिए बजट से रुपये का सिंबल ‘₹’ हटा दिया है। उन्होंने रुपये का सिंबल की जगह तमिल लिपि के चिन्ह ‘ரூ’ का इस्तेमाल किया। भारतीय रुपये के चिन्ह को मनमोहन सिंह की सरकार ने 15 जुलाई 2010 में अपनाया था। यह डिजाइन आईआईटी बॉम्बे के पीजी स्टूडेंट डी. उदय कुमार डिजाइन किया था। दरअसल मुख्यमंत्री स्टालिन ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के त्रिभाषा फार्मूले को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार तमिलनाडु में हिंदी थोपना चाहती है, ताकि तमिल भाषा को खत्म किया जा सके। इसके बारे अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...