Tata Altroz vs. Maruti Suzuki Baleno: एक Hatchback आपके सिटी ड्राइव के अनुभव को शानदार तो बनाती है, साथ ही ये आपके वीकेंड के एक्सपीरियंस को भी रोमांचक बनाती है। इसके पीछे का मुख्य कारण है इनका कॉम्पैक्ट साइज और पावर। इसी वजह से आज भारतीय बाजारों में Hatchback की मांग काफी बढ़ गयी है। अगर बात करें दो प्रीमियम टॉप Hatchbacks की तो उसमें Tata Altroz और Maruti Suzuki Baleno का नाम सबसे पहले आता है।
Tata Altroz और Maruti Suzuki Baleno ने काफी कम समय में भारतीय बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन इन दोनों की खासियत है और इन दोनों में कौन सी बेहतर है ये बताने के लिए Jagran HiTech के Consulting Editor Konark Tyagi लेकर आ रहे हैं ये खास वीडियो। जिसमें इन्होंने खुद राइड कर के इन दोनों का अनुभव लिया और सभी छोटी डिटेल्स को एनालाइज किया है। तो आइये जानते हैं इन दोनों में कौन सी Hatchback है बेहतर