Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में अगले महीने से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया अब पूरी तरह तैयार है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लदेश के खिलाफ 20 फरवरी से करेगा।
टीम इंडिया में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। टीम में यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसकी पहले से उम्मीद की जा रही थी। वहीं, मोहम्मद सिराज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस बार मौका नहीं दिया गया है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसी दिग्गज बल्लेबाजों को टीम में जगह मिली है। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को भी उम्मीद के मुताबिक टीम में शामिल किया गया है।
श्रेयस अय्यर लंबे समय के बाद टीम में वापसी करते हुए मध्य क्रम को मजबूत करेंगे। वहीं, युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिली है। इन दोनों खिलाड़ियों का टीम में शामिल होना भारतीय टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
Shambhu Border Farmers Protest: शम्भू बॉर्डर साफ़, क्या बोले Piyush Goyal? ...
India Wins Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के जीत से संसद भी गूंज ...
IND vs NZ : भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर Chandigarh में जश्न, ...
MP Violence News: Chaos Erupted in Indore After India’s ICC Champions Trophy Victory ...