Telangana New CM: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बाजी मारी, तेलंगाना में कांग्रेस ने सत्ता पर कब्जा किया और मिजोरम में जेडपीएम को जीत मिली है। बीजेपी की तरफ से अभी तक सीएम के नाम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन कांग्रेस की तरफ से तेलंगाना में रेवंत रेड्डी को सीएम बनाने का ऐलान किया जा चुका है। रेवंत रेड्डी आज तेलंगाना के सीएम के रूप में शपथ लेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से राज्य कांग्रेस विधायक दल का नेता मनोनीत किए जाने के साथ ही तेलंगाना की नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर विशाल एलबी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन आज दोपहर 1.04 बजे रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री रपद की शपथ दिलाएंगी।