Shami-Sania Wedding Rumors:भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के लेकर बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसकी कई फेक तस्वीरे भी सामने आईं जिसमें दोनों एक साथ शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें वो सारी तस्वीरे एडिटिड थी। सोशल मीडिया पर इन खबरों को इसलिए भी जोर मिला क्योंकि सानिया का हाल ही में तालाक हुआ है और शमी की शादीशुदा जिंदगी खराब चल रही है। वायरल हो रही तस्वीरों पर आखिरकार सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने चुप्पी तोड़ते हुए इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया।
सानिया और शमी की शादी की अटकलों पर टेनिस स्टार के पिता इमरान मिर्जा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में इस बात को लेकर कहा सानिया की मोहम्मद शमी से कभी मुलाकात तक नहीं हुई है। ये सब बकवास है। सानिया उससे कभी मिली भी नहीं हैं। जो भी तस्वीरे सोशल मीडिया पर चल रही हैं वो सानिया की शादी की तस्वीरें है और उसमें शोएब मलिक की जगह शमी का चेहरा लगा दिया गया है।
हाल ही में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने तालाक की पुष्टि की थी। जिसके बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली और सानिया मिर्जा सिंगल हैं। तो वहीं शमी की बात करें तो क्रिकेटर इन दिनों अपनी इंजरी से उभर रहे हैं और भारतीय टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं।टेनिस स्टार की बात करें तो वों इन दिनों हज यात्रा पर हैं। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सानिया ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, “मुझे हज की पवित्र यात्रा पर जाने की खुशकिस्मती हासिल हुई है। मैं अपने जीवन में बदलाव की राह पर निकल रही हूं और आप सभी से अपनी गलतियों के लिए मांफी मांगती हूं।”