Thandel Box Office Collection : साउथ के स्टार नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म 'थंडेल' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म की खास बात ये है कि उनके अपोजिट साई पल्लवी हैं। सिनेमाघरों में इन दिनों की जोड़ी को काफी प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'थंडेल' को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने अपने बजट से दो गुना ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। आइए जानते हैं कि पिछले 10 दिनों में फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
नागा चैतन्य की इस फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है, लेकिन हिंदी दर्शकों में इसे खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और पहले हफ्ते में 36.40 करोड़ रुपये कमाए। भारत में 10 दिनों में फिल्म ने 56 करोड़ रुपये कमाए हैं। भारत में भले ही कलेक्शन कम हुआ हो, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन शानदार है। फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसी के साथ, यह फिल्म नागा चैतन्य के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
नागा चैतन्य इस फिल्म में नितेश कुमार और रणबीर कपूर की 1000 करोड़ी फिल्म रामायण की लीड एक्ट्रेस साई पल्लवी की जमकर तारीफ हो रही है और उन्हें फिल्म के लिए लकी भी बताया जा रहा है। साई पल्लवी पिछले 16 सालों से फिल्मी दुनिया में हैं, लेकिन उनकी किसी भी फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ था। फिल्म ने 10 दिनों में ही अपने बजट से दोगुना कमा लिया है। अब देखना यह है कि आगे यह फिल्म कितनी कमाई करती है।