Thandel Box Office Collection Day 3 : साल का पहला महीना जनवरी साउथ सिनेमा के नाम रहा था और अब फरवरी में भी कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है। जनवरी के महीने कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। फरवरी के महीने में भी साउथ की फिल्में बॉलीवुड मूवीज को पछाड़ती हुई नजर आ रही है। हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। वहीं, हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' ओपनिंग वीकेंड में फुस्स साबित हुई। हालांकि, इन दोनों फिल्मों पर साउथ एक्टर नागा चैतन्य की 'थंडेल' भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। 'थंडेल' ने ओपनिंग वीकेंड पर छप्परफाड़ कमाई की है। आइए जानते हैं फिल्म ने तीन दिनों में कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
The 'BLOCKBUSTER LOVE TSUNAMI' collects MASSIVE 𝟔𝟐.𝟑𝟕 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒+ 𝐆𝐑𝐎𝐒𝐒 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃𝐖𝐈𝐃𝐄 in 3 days ❤️🔥🌊⚓
— Thandel (@ThandelTheMovie) February 10, 2025
Fastest '𝟔𝟎𝐜𝐫+ 𝐠𝐫𝐨𝐬𝐬𝐞𝐫' for Yuvasamrat @chay_akkineni 🔥🤩
Book your tickets for BLOCKBUSTER #Thandel now!
🎟️ https://t.co/5Tlp0WNszJ… pic.twitter.com/rZlRQHYezo
नागा चैतन्य स्टारर फिल्म 'थंडेल' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 12.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने तीसरे दिन यानी संडे को 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई अब 35.85 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, दुनियाभर में यह फिल्म 62.37 करोड़ का बिजनेस किया है। 'थंडेल' तेलुगु भाषी क्षेत्रों में जमकर धमाल मचा रही है। तेलुगु वर्जन ने 9 फरवरी को कुल मिलाकर 62.07% ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। फिल्म में नागा चैतन्य के साथ साई पल्लवी लीड रोल में है।
फिल्म ‘थंडेल’ एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नागा चैतन्य एक मछुआरे राजू का किरदार निभा रहे हैं, और साई पल्लवी उनकी प्रेमिका सत्या के रोल में हैं। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान की जल सीमा में चले जाते हैं और वहां उन्हें कैद कर लिया जाता है। यह घटना 2018 में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुई थी, जब कुछ मछुआरे मछली पकड़ते समय भटक गए और पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए। फिल्म इसी घटना पर आधारित है।
Samantha Ruth Prabhu To Hrithik Roshan: 5 Ex-Lovers of Bollywood Who Had Tattoos For Their ...
Allahabad University Students Face Loss Of Syllabus and Delayed Exam Due To Maha Kumbh 2025 ...
Thandel Box Office Collection : 10 दिन में बजट से दोगुनी की कमाई, ...
Sobhita Dhulipala to Jyothika: Bollywood Brides Who Wore Kanjeevaram Sarees For Their Wedding ...