OPPO Pad Air: किफायती कीमत में अगर आपको एक ऐसा टैबलेट मिल जाए जो न केवल डिजाइन में बेस्ट हो, बल्कि प्रोसेसर दमदार हो और साथ ही पावरफुल बैटरी हो तो उसे हर कोई लेना चाहेगा, क्योंकि इस तरह के टैबलेट लोगों की हर तरह की जरूरतों को पूरा करते हैं। OPPO Pad Air एक ऐसा टैबलेट है जो किफायती कीमत में एंटरटेनमेंट से लेकर एजुकेशन तक आपकी हर तरह की जरूरतों को पूरा करता है। इस टैबलेट में सेगमेंट का बेस्ट Qualcomm Snapdragon 680 6 nm प्रोसेसर दिया गया है, जो पावर कंजम्पशन को कम करता है और परफॉर्मेंस को बेहतर करता है।
बता दें कि यह SoC एडवांस टास्क को हैंडल करने में पूरी तरह से सक्षम है। मतलब इसके माध्यम से आप हाई क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं, सीमलेस तरीके से एक से दूसरे ऐप में स्विच कर सकते हैं, साथ ही 3D मोबाइल गेम्स का आनंद ले सकते हैं, वो भी बैटरी को कंजर्व करते हुए। इसकी बैटरी 7,100mAh के साथ आती है। यह अट्रा-स्लिम लाइट-वेट टैबलेट है, जिसका कुल वजन 440 ग्राम है, जबकि इसकी थिकनेस 6.94 mm है। एजाइल फ्लोटिंग स्क्रीन डिजाइन के साथ आने वाला यह टैबलेट अपने सेगमेंट में सबसे स्लिम है। साथ ही यह इंडस्ट्री का पहला ऐसा टैबलेट है, जो Sunset Dune 3D Texture के साथ आता है।
यह एक फिंगरप्रिंट-फ्री, मेटल स्क्रैच-फ्री कवर प्रदान करता है जो अधिक ड्यूरेबल और स्मूथ फील देता है। OPPO Pad Air ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 12 के साथ आता है, जिसके नए फीचर्स आपको प्रभावित करेंगे। जैसे मल्टी-डिवाइस कनेक्शन, एक ही समय में कई ऐप देखने के लिए टू-फिंगर स्प्लिट-स्क्रीन, ड्यूल विंडोज, जो यूजर्स को एक ही स्क्रीन पर एक ही ऐप के दो लेवल के पेज को स्वतंत्र रूप से डिस्प्ले करता है और यूजर्स-फ्रेंडली रीडिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें फोर-फिंगर फ्लोटिंग विंडो दिया गया है। 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस टैबलेट की कीमत 16,999 रुपये है। इसका एक और वेरिएंट है, जो 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। OPPO Pad Air के बारे में और जानकारी के लिए आप यह Vox Pop देख सकते हैं, जिसमें बताया गया है कि कैसे यह टैबलेट प्रोफेशनल्स की हर जरूरतों को पूरा कर सकता है।