इस फेस्टिव सीजन चलो अपनो को कुछ नया गिफ्ट करें, चलो OPPO गिफ्ट करें

01 Oct, 2021

त्योहारों का सीजन आ गया है और आपने भी अपनों को गिफ्ट देने के बारे में जरूर सोचा होगा। इस बार आप अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को कुछ ऐसा गिफ्ट दें, जो उन्हें सालो तक याद रहे और उनके चेहरे पर मुस्कान लाए। लिडिंग ब्रांड OPPO काफी सालों से फेस्टिव सीजन के दौरान कुछ स्पेशल एडिशन लेकर आता है, जिसे यूजर्स काफी पसंद करते हैं। और इस साल भी इन्होंने  OPPO Reno 6 Pro 5G दिवाली एडिशन लॉन्च किया है, जो एक्सक्लूसिव मैजेस्टिक गोल्ड कलर में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन कई तरह की खासियतों के साथ आता है।  इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास वाला FHD+ AMOLED डिस्प्ले, रियर में 64MP के साथ क्वाड कैमरा सेटअप, 32MP वाला फ्रंट कैमरा,  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा आपको OPPO F19s स्पेशल एडिशन का नया चमकता हुआ गोल्ड कलर भी पसंद आएगा।  इसे आप अपने चाहने वालों को गिफ्ट कर सकते हैं। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.7 लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें  6.43-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 610 GPU मिलता है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है। गिफ्ट के तौर आप अपनो को OPPO Enco Buds Blue भी दे सकते हैं। यह आपको 24 घंटे की बैटरी लाइफ, इंटेलिजेंट कॉल नॉइज़ रिडक्शन, ओपन-अप ऑटो कनेक्शन, लो-लेटेंसी गेम मोड के साथ पूरे दिन म्यूजिक सुनने की सुविधा देता है। इस फेस्टिव सीजन OPPO Reno 6 Pro 5G दिवाली एडिशन और OPPO F19s का स्पेशल एडिशन कैसा है तथा OPPO के Enco Buds Blue आपको क्यों पसंद आएगा, इसके लिए आप यह वीडियो जरूर देखें।

Enco : https://bit.ly/2WzRAa4

OPPO Reno 6 Pro 5G: https://bit.ly/39UJz2l

OPPO F19s : https://bit.ly/3miGhvy

 
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK