अपने-अपने फील्ड के एक्सपर्ट्स ने चलाई Renault Kiger, जानें उनकी राय में कैसी है यह कार

02 Jul, 2021

किसी भी ब्रांड की सफलता उसकी गुड विल पर होती है और Renault की गुड विल भारतीय बाजार में किसी से छुपी नहीं है। इसने बहुत ही कम समय में भारतीयों के दिलों जगह बनाई है। आज भारत में यह ब्रांड एक जाना माना नाम है। Renault ने कार लवर्स को कुछ अलग और नया देने की कोशिश की है। Renault Kiger उन्हीं में से एक है। इस साल के शुरुआत में जब यह कार लॉन्च हुई तो तभी से इसने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी। इसे पसंद करने की कई सारी वजहें हैं। यह कार सबसे किफायती कॉम्पैक्ट SUV है, डिजाइन के लिहाज से स्पोर्टी, स्टाइलिश और प्रीमियम है, सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा इंजन और गियरबॉक्स विकल्प के साथ आती है और लंबी व बेहद उपयोगी फीचर लिस्ट है। अपने-अपने फील्ड के कई एक्सपर्ट्स ने Renault Kiger पर अपनी राय दी है। हाल ही में कंटेंट क्रिएटर और फैशन इंफ्लुएंसर Insha Ghai, युवा एंटरप्रेन्योर Anshul Sood और स्पोर्ट्स कार रेसर Vidit Jain ने इस कार को एक्सपीरियंस किया। आप भी ये वीडियो देखिए और जानें इन तीनों शख्सियतों की राय में Renault Kiger कैसी कार है। 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK