Robot Dies of Sucide: South Korea में ज्यादा काम होने से परेशान ‘रोबोट’ ने की आत्महत्या, वैज्ञानिक हुए हैरान

06 Jul, 2024
X Robot Dies of Sucide: South Korea में ज्यादा काम होने से परेशान ‘रोबोट’ ने की आत्महत्या, वैज्ञानिक हुए हैरान

Robot Dies of Sucide: 21वीं सदी में दुनिया बड़ी ही तेजी से आगे बढ़ रही है। लोगों के ऊपर काम का प्रेशर इतना बढ़ चुका है कि खुद के लिए समय निकालना भी मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में हम देखतें है कई बार काम के बोझ की वजह से लोग अपनी जिंदगियों में गलत कदम उठा लेते हैं। इस तरह के कई केस दुनिभर से सुनने को मिलते ही रहते हैं। लेकिन साउथ कोरिया से इससे जुड़ा एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक रोबोट ने सुसाइड किया है वो भी लगातार बड़ रहे काम के प्रेशर की वजह से। क्या वाकई में ऐसा हो सकता है कि रोबोट भी ज्यादा काम से तंग आकर सुसाइड कर ले। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि यह पूरा मामला आखिर क्या है। 

‘रोबोट’ की आतमहत्या का पहला मामला

साउथ कोरिया से सामने आए मामले में यह जानकारी सामने आ रही है कि ज्यादा काम होने की वजह से रोबोट ने तंग आकर सुसाइड को अंजाम दिया है। पहली बार सुनने पर इस खबर पर यकीन करना वाकई में मुश्किल है लेकिन यह सच है। साउथ कोरिया जैसे देशों में रोबोट से बहुत पहले से काम करवाया जाता है। यहां रोबोट लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं और काम में हाथ बटाने का काम करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोबोट भी रोज 9 से 6 बजे की शिफ्ट में काम करता था। रोबोट साउथ कोरिया में सिटी काउंसिल बिल्डिंग में काम करता था। कहा जा रहा है कि वहीं पर इसने सीढ़ियों से कूदकर सुसाइड किया है। 

रोबोट ने की आत्महत्या, हैरान होना लाजमीं

रोबोट की इस गटना के सामने आने के बाद दुनियाभर में इसको लेकर जोरों से चर्चाएं शुरू हो गई है। वाकई यह एक बहुत ही बड़ा जांच का विषय है। आपको बता दें इस रोबोट को मशहूर कैलिफोर्निया स्थित स्टार्टअप बेयर रोबोटिक्स ने इस रोबोट को बनाया था। इस रोबोट को अगस्त 2023 में नियुक्त किया गया था। कर्मचारियों के लिए तो यह रोबोट उनकी जिंदगी का आम हिस्सा बन चुका था और उन्हें इसके जाने का दुख भी है। 

सिटी काउंसिल बिल्डिंग की तरफ से घटना की जांच शुरू की जा चुकी है। रोबोट के तुकड़ों को इक्ट्ठा कर लिया गया है और कंपनी जांच में जुट गई है। यह पचा लगाना बेहद ही जरूरी हो जाता है कि क्या सच में रोबोट ने सुसाइड किया है या फिर इस गटना के पीछे कुछ और वजह रही है।

 


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK