Viral Video: हर बदलते दिन के साथ दुनिया में कुछ ना कुछ नया आता जा रहा है। इंसान हर चीज को आसान बनाने के लिए प्रयोग किए जा रहा है और नई चीजें बनती जा रही हैं। जिनकी वजह से हम अपने रोज मर्रा के जीवन को आसान भी करते जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी की मदद से आज इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता, चांद पर जाना हो या पृथ्वी पर ही एक और नया चांद बना लेना हो। हम हर चीज करने में सक्षम हैं। इसी बात की गवाही दे रहा है सोशल मीडिया पर ताजा वायरल हो रहा ये वीडियो। ये शख्स लोगों का ध्यान अपने स्टॉल पर खींचने के लिए रोबोट वेटर से सर्विंग का काम करवा रहा है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो ने हमारा ध्यान भी खींचा तो चलिए जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स का चॉकलेट का स्टॉल है और वो अपना प्रोडक्ट सर्व करने के लिए एक रोबोट का इस्तमाल कर रहा है। वायरल हो रही वीडियो में सबसे पहले तो दुकानदार दूध और चॉकलेट सिरम की मदद से एक ग्लास में घोल तैयार करता है और फिर सामने रखी मशीन की मदद से एक बॉउल में आईस गोला बनाता है और फिर कस्टमर को सर्व करने के लिए रोबोट को थमा देता है। सफेद कलर का ये रोबोट भी बड़ी ही आराम से कस्टमर के पास आईस गोला लेकर पहुंच देता है।
वीडियों में लिखी जानकारी के अनुसार ये वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @real_shutterup नाम के पेज से शेयर किया गया है। पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा अहमदाबाद में पहली बार रोबोट बर्फ का गोला परोस रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Health & AI: How Robotic Surgery is Transforming Healthcare, Experts Discuss Benefits and Risks ...
Robot Dies of Sucide: South Korea में ज्यादा काम होने से परेशान ‘रोबोट’ ...
Movies And Shows Exploring The Sinister Side of Human Interaction With Technology And Internet ...
Google Will Soon Launch Medical AI Tool Med-PaLM 2, Know What It Is And How ...