TMKOC Turns 13: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 13 साल हुए पूरे, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

29 Jul, 2021
google TMKOC Turns 13: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 13 साल हुए पूरे, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

TMKOC Turns 13:

टेलीविजन जगत का सबसे पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2009 में 28 जुलाई को शुरू हुआ था। शो को 13 साल पूरे हो चुके हैं। 13 सालों से यह शो लोगों का मनोरंजन करत आ रहा है। TMKOC TRP के मामले में हमेशा ही रहने वाला शो है। इस शो में काफी साफ-सुथरे तरीके से हंसाने के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को उजागर किया जाता है। 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर मालव राजदा ने इस खास मौके पर केक काटा। एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा-  सेलिब्रेट किया. इस खुशी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा ‘इस शो से जुड़कर मैं बहुत-बहुत खुश हूं.. 13 साल पूरे हो गए और हम चौदहवें साल में प्रवेश कर गए… उम्मीद है कि आने वाले बरसों में लोगों की जिंदगी में हम बदलाव लाते रहेंगे’। इस खास मौके पर देखें TMKOC के कुछ बेहद ही फनी मीम्स। 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है और लिखा है-‘हंसते और हंसाते हुए समझ ही नहीं आया कैसे गुजर गए 13 साल, आपके इतने सालों के साथ का ही है ये कमाल। आपको तहे दिल से शुक्रिया..ऐसे ही हंसते रहिए और देखिए TMOC’।

 

TMKOC Memes 

 
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK