Turkey Earthquake: तुर्किए में भूकंप से 21 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है तुर्किए में इसी बीच एक खबर सामने आ रही है। जहां एक कुत्ते को मलबे से निकाला गया है। ये वीडियो बहुत भावुक है। राहत और बचाव टीम ने बहुत मेहनत करने के बाद कुत्ते को सही सलामत मलबे से निकाल लिया है।
तुर्किए में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इसमें मलबे के नीचे दबे कई लोगों को ज़िंदा निकाला गया है। भूकंप के आने के बाद भी कई समय तक लोग मलबे के नीचे दबे अपनी ज़िंदगी का इंतज़ार कर रहे थे। हलांकि अब यह अनुमान भी लगया जा रहा है कि शायद अब कोई ज़िंदा ना बचा हो। लेकिन इसी बीच बचाव टीम ने कुत्ते को बचाया है। जो काफी समय से मलबे में दबा हुआ था। इस मुसीबत की घड़ी में भारत समेत कई देश तुर्किए और सीरिया की मदद कर रहे हैं।