UP Assembly Election 2022: Noida की जनता इन मुद्दों पर करेगी इस बार वोट

04 Feb, 2022

UP Assembly Election 2022: राष्ट्रीय राजधानी से सटी नोएडा विधान सभा सीट गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) की सबसे हॉट सीट है। यहां से देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) चुनाव मैदान में हैं। वह भाजपा से 2017 में भी इस सीट से चुनाव जीतकर विधान सभा पहुंचे थे।

मतदाताओं का समीकरण

करीब 7 लाख 10 हजार मतदाताओं वाली इस सीट पर विभिन्न राज्यों के लोग निवास करते हैं। साथ ही यहां विभिन्न संस्कृतियों का समागम है। ग्रामीण और शहरी दोनों तरह के मतदाताओं का यहां समावेश देखने को मिलता। हालांकि नोएडा शहर में काफी कम्पनियों के होने से यहां लोगों की चहल पहल भी काफी रहती हैं।
 

स्थानीय जनता की ये है समस्याएं 

यहां के स्थानीय निवासियों ने सरकार के कामों को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए यहां के कुछ प्रमुख मुद्दों पर सरकार द्वारा हस्तक्षेप करने की भी बात की।
यहां के ग्रामीण लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली , पानी , जमीन के मुआवजे, बढ़ती आबादी से घट रहे संसाधन, गंगाजल पेय आपूर्ति , अर्जित भूमि की एवज में मिलने वाले दस फीसद भूखंड व फ्लैट खरीदारों की बड़ी समस्याएं हैं जिन पर काम होना बाकी हैं। वहीं लोगों ने बढ़ती बेरोजगारी, पीने के पानी की सुलभता का न होना और महंगाई के मुद्दों पर भी सरकार को ध्यान देने की बात कही। यहां की युवा जनता ने सरकार से शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बढ़ाने के लिए सरकार से अपील की। उन्होंने कहा कि जो भी आगामी विधायक हो वह इस तरह से काम करे कि जिससे अभी को लाभ मिल सके। महिलाओं से लेकर बुजुर्ग के विकास के लिए यहां के विधायक काम करे।
 

पार्टियों ने इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार

बसपा से ब्राह्मण चेहरे कृपाराम शर्मा मैदान में हैं। जबकि, सपा-रालोद गठबंधन से सुनील चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। वह दो बार पहले भी किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस ने युवा और तेज तरार पंखुड़ी पाठक पर दांव लगाया हैं जबकि आम आदमी पार्टी से पंकज अवाना मैदान में हैं।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK