UP Election 2022: Prayagraj का युवा जिले में किसे देगा मौका
उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान 27 फरबरी को होगा। जिसमें प्रयागराज ( इलाहाबाद) जिले की सभी 12 विधानसभा सीटें शामिल है। चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
प्रयागराज में 12 सीट है। यहां बीजीपी के पास आठ, अपना दल के पास एक, सपा के पास एक, बीएसपी के पास दो सीट है।
जिले में कुल मतदाता की बात करें तो वो संख्या 46,02,812 हैं ।वही पुरुष मतदाता 25,03,349 और महिला मतदाता 20,98,818 हैं,जोकि इस बार प्रयागराज का भविष्य तय करेंगे।
2022 के चुनाव को लेकर क्या चाहता है युवा:
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर यहाँ का युवा वर्ग काफी उत्साहित नजर आता है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय जिसने देश को बड़े बड़े नेता,लेखक और अभिनेता दिए वहाँ के छात्र राजनीति पर अपने विचार खुलकर सामने रखते हैं। युवा राजनीति में धर्म को एक हथियार के रूप में पार्टियों के इस्तेमाल पर अपना विरोध जताते है। यहाँ का युवा सभी राजनीतिक पार्टियों को धर्म - जाति का अपनी अपनी सुविधा के हिसाब से प्रयोग करने का आरोप लगाते है।
मौजूदा सरकार से खुश युवा राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सड़को के निर्माण आदि विकास कार्यों पर सरकार की सराहना करते है। तो वही कुछ लोग कानून व्यवस्था, रोजगार, परीक्षाओं मे पेपर लीक, परिवार वाद पर भी सरकार को घेरते नजर आते है।
ऐसे में जो युवा देश का भविष्य है इस बार के चुनाव में किसका साथ देता है यह अभी एक कल्पना मात्र है। लेकिन युवा अपनी सोच, सहूलियत के हिसाब से सही फैसला अवश्य लेगा। लेकिन सभी एक ऐसी सरकार चाहते है जो जाति धर्म से हटकर सबके हित और विकास के लिए कार्य करे।
युवाओं का मानना है कि आने वाली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करे, इसी से बेरोजगारी दूर होगी, और देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा।