Mohsin Raza Photo with CM Yogi : यूपी सरकार के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि मोहसिन सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं। ये वीडियो उस वक्त का है जब वित्त मंत्री सुरेश खन्ना में बजट पेश करने से पहले सीएम के साथ फोटो खिंचवा रहे थे।
दरअसल, आज यूपी विधानसभा में प्रदेश का बजट 2023 पेश किया गया। विधानसभा में बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना फोटो खिंचवा रहे थे। इस दौरान उनके साथ कई और मंत्री भी खड़े थे। इसी बीच पीछे से मोहसिन रजा आते और आगे आने के लिए साथ में खड़े मंत्रियों के साथ धक्का-मुक्की करते हैं। मोहसिन आगे खड़े मंत्रियों बलदेव सिंह औलख और मंत्री संदीप सिंह को हाथ से हटाते और आगे निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन तब तक सीएम योगी और वित्त मंत्री वहां से वापस लौट जाते हैं। हालांकि इस दौरान मंत्री उन्हें टोकते भी हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Urmila Matondkar Part Ways With Husband Mohsin Mir After 8 Years of Marriage ...
Who is Mohsin Akhtar Mir? Urmila Matondkar’s Husband With Whom She Called It Quit After ...
Pakistan बहन ने PM Modi को भेजी Rakhi, 2024 के आम चुनाव के लिए जीत ...
Delhi के Batla House इलाके से पकड़ा ISIS का Active member, कर रहा था फंडिंग ...