UP Chunav 6th Charan Live: यूपी में छठे चुनाव का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक हुई 36.33 फीसदी वोटिंग, CM योगी ने वोट डालने के बाद किया बड़ा दावा- Watch Video

03 Mar, 2022

UP Chunav 6th Phase 2022: उत्तरप्रदेश में अभी तक कुल 5 चरणों के चुनाव हो चुका है। जिसके अंतर्गत कुल 292 सीटों पर चुनाव हो चुका है। वहीं ऐसे में आज 3 मार्च को छठे चरण का चुनाव चल रहा  है। इस चरण के चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने पुरे जोर शोर से मेहनत करते हुए प्रचार प्रसार किया है, जिस वजह से सभी पार्टियों के नेताओं की नजरें हर एक वोटर्स को साधने में जुटी हुई हैं। दूसरी तरफ UP Election 2022 को लेकर लोगों के बीच भी इस चुनाव का रंग चढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं। प्रदेश की जनता के बीच चुनावों को लेकर पूरा उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है।  वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
 

10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 उम्मीदवार है चुनावी मैदान में:

आपको बता दे कि आज यूपी में छठे चरण का मतदान 10 जिलों की 57 सीटों पर होना है। जबकि इन 10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिनकी किस्मत का फैसला इन 10जिलों के कुल 2.14 करोड़ मतदाता आज यानी 3 मार्च को EVM में बंद करेगी। छठे चरण की 57 सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। बता दे कि इस चरण में कुल 25326 मतदेय स्थल और 13936 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इस चरण में कुल 1113 आदर्श मतदान केंद्र व 76 ऐसे बूथ बनाए गए हैं जहां सभी कर्मी महिलाएं होंगी। इनमें आंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया की विधान सभा सीटें आती हैं। इसके साथ ही सात चरणों में से छठे चरण के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण सीटें मौजूद हैं। यही वजह है कि राजनीतिक दलों ने इस चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक कर रख दी। हम आपको छठवें चरण की हाट सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर पूरे यूपी की निगाहें टिकी हैं।
 

CM योगी ने डाला वोट:

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण के लिए गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला। इसके बाद योगी ने कहा  जनता जनार्दन में उत्साह है। यह तो आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। उन्होंने कहा कि सभी दस के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें। हम 80 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी।
 
 

यूपी में 1 बजे तक 36.33 फीसदी मतदान

अंबेडकर नगर में 40.36 फीसदी मतदान

बलिया में 36.27 प्रतिशत मतदान

बलरामपुर में 29.60 फीसदी मतदान

बस्ती में 37.49 प्रतिशत मतदान

देवरिया में 35.02 फीसदी मतदान

गोरखपुर में 36.57 प्रतिशत मतदान

कुशीनगर में 39.33 फीसदी वोटिंग

महराजगंज में 35.39 प्रतिशत मतदान

संतकबीर नगर में 34.33 फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत मतदान

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK