UP Covid Updates: देशभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार,बुधवार को देशभर में 12 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए थे। वहीं, देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य में भी अब कोरोना कहर बरपाने लगा है।
जिसकी वजह यह है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे है। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के कुल 910 नए केस सामने आए। एक दिन के भीतर आए इतने केस के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। जिसकी वजह यह है कि पिछले 10 महीनों में पहली बार एक दिन में कोरोना के नए मामलों में इतनी बड़ा उछाल देखा गया है।
इन जिलों में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा केस
इन कुल केसों में अकेले प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 245 केस सामने आए। इसके बाद गौतम बुद्ध नगर (142), गाजियाबाद (117) और मेरठ (28) में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। इस दौरान राहत की बात यह रही कि इसी अवधि के दौरान 613 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। हालांकि, सरकार के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि यूपी में कोरोना नियंत्रण में है।