UP News: जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर यानी JPNIC में खूब बवाल हुआ। मामला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जुड़ा हुआ है। दरअसल, अखिलेश यादव अपनी पारची के कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण करने के लिए जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे। लेकिन गेट पर लगा मिला ताला, फिर क्या था अखिलेश भइया ने आव देखा ना ताव गेट फांदकर घुस गए JPNIC में, पुलिस बेचारी खड़ी देखती ही रह गई।
गेट फांदकर अखइलेश यादव ने सबसे पहले जय प्रकाश नारायण जी की मूर्ती का माल्यार्पण किया और बोले “छेड़ोगे तो छैड़ेंगे नहीं”। आपको बता दें अखिलेश यादव के गेट फांदने की नौबत इसलिए आई क्योंकि जेपी की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण की अनुमति लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नहीं दी। 1 दिन पहले ही JPNIC के गेट पर LDA ने ताला जड़ दिया।