UPPSC PCS 2020 Toppers List : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। आज यानी, 12 अप्रैल 2021 को यूपीपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया है। इस परीक्षा में कुल 476 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इसमें टॉप 10 की लिस्ट भी जारी की गई है। जिसमें संचिता को प्रथम स्थान मिला है। दूसरे स्थान पर लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित रहीं हैं। जबकि तीसरा स्थान हरियाणा के मोहित राव ने प्राप्त किया है।
संचिता
शिवाक्षी दीक्षित
मोहित रावत
शिशिर कुमार सिंह
उदित पंवार
ललित कुमार मिश्रा
प्रतीक्षा सिंह
महिमा
सुधांशु नायक
नेहा मिश्रा
पीसीएस 2020 के लिए कुल 802 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू था। 1 अप्रैल से लेकर 8 तक दो सत्रों में साक्षात्कार आयोजित किया गया था। पहली बार रविवार को इंटरव्यू हुए हैं। बता दें कि आयोग ने 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 54 दिनों कर दिया था। 21 से 25 जनवरी के बीच में प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। वहीं इस भर्ती के कुल 95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
Akhilesh Yadav का CM योगी पर तंज, ''यूपी में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार'' ...
UPPSC Protest: वन डे वन शिफ्ट में एग्जाम कराने की मांग पर अड़े ...
Students Protest: UPPSC अभ्यर्थियों पर प्रशासन का एक्शन, Prayagraj में प्रोटेस्ट कर रहे ...
UPPSC अपर निजी सचिव 2023 की अधिसूचना जारी, जानें कैसे करें आवेदन ...