UPPSC PCS 2021 Exam Postponed: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यूपीपीएससी ने स्थगित की दो भर्ती परीक्षा

30 Apr, 2021
UPPSC PCS 2021 Exam Postponed: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यूपीपीएससी ने स्थगित की दो भर्ती परीक्षा

UPPSC PCS 2021 Exam Postponed: 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। फिलहाल के हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 2 भर्ती को परीक्षाओं को स्थगित किया है। दोनों ही परीक्षाएं मई में होनी थी। अब इन परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कुछ समय बाद होगा। लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने इसकी जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 आयोग के परीक्षा 23 मई को होने वाली थी। इसके लिए 8,194 आवेदन भी हो चुके थे।

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 राज्य के अलग-अलग जिलों में 30 मई को होने वाली थी। इसमें 73,792 अभ्यर्थियों ने Register कराया था। प्रदेश कृषि सेवा के अंदर आने वाले 564 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पिछले साल ही 2020 में 29 दिसंबर से शुरू हो गई थी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 29 जनवरी 2021 और ऑनलाइन के जरिए से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने के लिए आखिरी तारीख 25 जनवरी 2021 तय की गई थी। 

बता दें कि परीक्षा तीन चरणों में होने वाली थी, जिसमें प्रारंभिक एवं मुख्य (लिखित) परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। वैसे इंटरव्यू केवल ग्रुप-ए के 2 प्रकार के पदों पर चयन के लिए होने वाला है, जबकि ग्रुप-बी के 5 दूसरे प्रकार के पदों पर चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होने वाला था। 

 
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK