ALK-positive lung cancer, कैंसर का एक बहुत ही दुर्लभ रूप है। Niti Aayog की Director उर्वशी प्रसाद ने कैंसर के इस दुर्लभ रूप - ALK-positive lung cance के बारे में खुल कर बात। उन्होंने इससे जुड़े कई अहम मुद्दों पर रौशनी डाली। साथ ही उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर भी चर्चा की, किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहना ज़रूरी है। साथ उन्होंने देखभाल करने वालों की भूमिका को लेकर भी चर्चा की। इस बीमारी से जुड़ी कठिनाईयों और इससे जुड़ी समस्या के निदान के लिए देखें यह वीडियो...