Viral News: भारत में यात्रा करने के लिए रेलवे को आज भी सबसे ज्यादा तरजीह दी जाती है। लोगों को लगता है कि ट्रेन में यात्रा करना आरामदायक और सुखद होगा लेकिन आजकल तो जनरल डिब्बे के साथ साथ रिजर्वेशन वाले डिब्बे में भी भीड़ देखने को मिलती है। आए दिन ट्रेन में भीड़ की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती ही हैं। हाल ही में भारत की सबसे आधुनिक ट्रेन माने जाने वाली वंदे भारत का एक वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वंदे भारत ट्रेन खचाखच तरीके से भरी हुई है। आपको बता दें वंदे भारत में सिर्फ वही लोग सफर कर सकते हैं जिनके पास टिकट होता है। वंदे भारत की खराब हालत का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डीआरएम यानि डिवीजन रेलवे मैनेजर को भी जवाब देना पड़ा। आइए जानते हैं आखिर ये पूरा मांजरा क्या था।
भारतीय रेलवे की हालत से तो हम सभी लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं। लेकिन सबसे आधुनिक ट्रेन वंदे भारत में कुछ इस तरह का माहौल नजर आया जिसे देख हर कोई हैरान हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वंदे भारत बुरी तरह से लोगों से भरी हुई है। भीड़ इतनी है कि चींटी रेंगने तक की जगह नजर नहीं आ रही है। वीडियो से मिली जानकारी के अनुसार ये वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से हरिद्वार जा रही थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @architnagar नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद डीआरएम यानि डिवीजन रेलवे मैनेजर को इस बारे में जवाब देना पड़ा है।
— archit nagar (@architnagar) June 8, 2024
The incident happened on 9/6/24, As per the onboard TTE, the unauthorized passengers boarded at LJN station and they were removed from the train at LJN station with the help of RPF/GRP.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग भारतीय रेलवे के हालातों के बारे में सवाल खड़े करने लगे। इसके बाद डिवीजन रेलवे मैनेजर ने वीडियो के जवाब में लिखा “घटना 9/6/24 को हुई, ऑनबोर्ड टीटीई के अनुसार, अनाधिकृत यात्री एलजेएन स्टेशन पर चढ़े और उन्हें आरपीएफ/जीआरपी की मदद से एलजेएन स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया गया”।