Viineet Kumar Siingh Podcast: Jagran TV ने Bollywood Film Actor, विनीत कुमार सिंह से साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छावा फिल्म से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताया साथ ही संभाजी के बारे में भी बात की। विनीत सिंह ने कवि कलश के किरदार के बारे में भी बात की उन्होंने बताया कि यह किरदार उनके लिए कितना खास है। उन्होंने अपने 23 साल के स्ट्रगल के और वक्की कौशल के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर कर बात की। विनीत सिंह के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...