Thalapathy Vijay Last Movie Jana Nayagan : साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उनकी आखिरी फिल्म का टाइटल सामने आ गया है। फैंस इस खबर का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उनकी आखिरी फिल्म का नाम 'जन नायगन' है। इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है। पहले इस फिल्म को थलपति 69 नाम दिया गया था, क्योंकि ये फिल्म उनके करियर की आखिरी फिल्म होने वाली है। इसलिए फिल्म का टाइटल ‘जन नायकन’ रखा गया है। इस फिल्म के बाद थलपति फिल्म दुनिया को छोड़कर पूर्ण रूप से राजनेता बन जाएंगे। इसके लिए वो अपनी राजनीतिक पार्टी भी लॉन्च कर चुके हैं।
We call him #JanaNayagan #ஜனநாயகன் ♥️#Thalapathy69FirstLook#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @thedeol @prakashraaj @menongautham #Priyamani @itsNarain @hegdepooja @_mamithabaiju @anirudhofficial @Jagadishbliss @LohithNK01 @sathyaDP @ActionAnlarasu @Selva_ArtDir… pic.twitter.com/t16huTvbqc
— KVN Productions (@KvnProductions) January 26, 2025
थलपति विजय ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'जन नायगन' का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में थलापति विजय अपने फैंस के बीच सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को एच विनोद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में थलापति के साथ पूजा हेगड़े साथ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में ममिथा बैजू, बॉबी देओल, प्रकाश राज जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म अगले साल 2026 में पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
थलपति विजय की आगामी फिल्म 'जन नायकन' रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। इस फिल्म के राइट्स 78 करोड़ रुपये में बिके हैं, जो तमिल सिनेमा के लिए एक नया रिकॉर्ड है। यह फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है और थलपति विजय के फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। उनकी पिछली फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन 'जन नायकन' को लेकर काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म के बजट और प्री-रिलीज बिजनेस को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।